Naxalites Encounter In Gadchiroli सोमवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. जानकारी के अनुसार गड़चिरोली जिले में पुलिस की सी-60 के विशिष्ट कॉम्बैट यूनिट के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें इस मुठभेड़ से जुड़ी जानकारी दी गई.
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनावों के मद्देनजर, नक्सलियों का एक समूह पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर जंगल में इकट्ठा हुआ था और हमले की योजना बना रहा था. जैसे ही पुलिस और सीआरपीएफ के जवान उस इलाके में पहुंचे जहां नक्सली जमा हुए थे, उन्हें नक्सलियों की अंधाधुंध गोलीबारी का सामना करना पड़ा. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी में पांच नक्सली मारे गए.
एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने मौके से कई ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों को अंदाजा भी नहीं था कि अचानक इस तरह से पुलिस से आमना सामना हो जाएगा. इसके चलते तैयारी पूरी होने के बावजूद नक्सलियों को मौके से भागना पड़ा.
ये भी पढ़ें: भारत ने अपने राजनयिकों को कनाडा से वापस क्यों बुलाया? विदेश मंत्री जयशंकर ने बता दिया
कमेंट