India Russia Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का संकेत देने वाली एक टिप्पणी की, जिस पर पीएम मोदी खिलखिला के हंस पड़े. व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मॉस्को और नई दिल्ली के बीच संबंधों को “विशेष विशेषाधिकार प्राप्त” है और “गतिशील रूप से विकसित” हो रहा है.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बैठक के दौरान कहा, ”हमारे रिश्ते इतने मजबूत हैं कि मुझे लगता है कि आप बिना अनुवादक के मुझे समझ जाएंगे. इसी पर पीएम मोदी खिलखिला उठे. बाद में पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा, “पिछले तीन महीनों में मेरा रूस दौरा हमारे करीबी समन्वय और गहरी दोस्ती को दर्शाता है. जुलाई में मॉस्को में आयोजित वार्षिक शिखर सम्मेलन ने सभी क्षेत्रों में हमारे सहयोग को मजबूत किया है.”
पीएम मोदी ने कहा कि भारत रूस को एक समय-परीक्षित मित्र के रूप में देखता है जिसने उसके आर्थिक विकास और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं पुतिन ने आगे कहा, “मुझे हमारी जुलाई की बैठक याद है जब हमने कई मुद्दों पर अच्छी चर्चा की थी और हमने कई बार फोन पर भी बात की थी. कजान आने के मेरे निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं.”
पीएम मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को शांतिपूर्ण ढंग से हल किया जा सकता है और भारत हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है. हम रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के मुद्दे पर लगातार दोनों देशों के संपर्क में हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए.
बता दें कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की यात्रा इस साल प्रधानमंत्री मोदी की रूस की दूसरी यात्रा है. वे जुलाई में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मास्को गए थे, जहां उन्होंने पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी.
ये भी पढ़ें: Gujarat: एक लाख नई व मौजूदा डेयरियों को सशक्त कर मिल्क रूट्स का होगा विस्तार: अमित शाह
कमेंट