इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की अदियाला जेल (रावलपिंडी सेंट्रल जेल) से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को आज रिहा कर दिया गया. वह लगभग नौ माह बाद जेल की सलाखों से बाहर आईं.
पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन की खबर के अनुसार, तोशाखाना केस में इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जमानत मंजूर करने के एक दिन बाद उन्हें आज अदियाला जेल से रिहा किया गया. इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत ने इसी साल 31 जनवरी को इमरान खान और बुशरा बीबी को तोशाखाना केस में 14 साल जेल की सजा सुनाई थी. इसके तत्काल बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था.
संघीय जांच एजेंसी ने दंपति पर एक विदेशी नेता के उपहार में दिए गए महंगे आभूषण सेट (एक हार, झुमके, कंगन और अंगूठियां) को कम कीमत पर अपने पास रखने का आरोप लगाया था. आरोप में कहा गया था कि इससे सरकारी खजाने को काफी नुकसान हुआ.
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने 23 अक्टूबर को बुशरा बीबी की जमानत याचिका मंजूर की थी. आज विशेष न्यायाधीश (केंद्रीय) शाहरुख अर्जुमंद ने बुशरा बीबी की रिहाई के आदेश जारी किए. बुशरा बीबी के वकील मलिक तारिक महमूद नून और सोहेल सत्ती ने उनकी रिहाई के लिए आवश्यक जमानत बांड जमा कराए. रिहाई आदेश में कहा गया था कि यदि आरोपित किसी अन्य मामले में वांछित नहीं है, तो उन्हें रिहा किया जाए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- यूपी में सभी 9 सीटों पर सपा ने उतारे प्रत्याशी, कांग्रेस खाली हाथ, अखिलेश यादव बोले- ‘बात सीट की नहीं जीत की है’
ये भी पढ़ें- अपनी ही पार्टी के अंदर घिरे कनाडा के प्रधानमंत्री, लिबरल सांसदों ने मांगा ट्रूडो का इस्तीफा
कमेंट