USA On Iran-Israel War: ईरान में सैन्य ठिकानों पर इजराइल के जवाबी हमलों के बाद मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान को जवाबी कार्रवाई की किसी भी योजना के प्रति चेतावनी दी है. पेंटागन ने कहा कि शनिवार के इजरायली हमलों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच शत्रुता की समाप्ति को चिह्नित करना है.
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती ईरान न करे. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान पर हमले से महीनों से चल रहे तनाव के चक्र का अंत हो जाएगा. उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, “मुझे उम्मीद है कि यह तनाव अंत है.”
वहीं ईरान ने माना है कि इजरायली हमले में उसे नुकसान तो पहुंचा है, लेकिन ये बहुत सीमित है. बता दें कि तेहरान और उसके आस-पास जितने भी रिवोल्यूशनरी गार्ड के ठिकाने हैं उनमें से कई इजरायली हमले की जद में आए हैं. हमले के बाद, ईरान की प्रतिक्रिया का दायरा निर्धारित करने के लिए तेहरान में कई उच्च-स्तरीय बैठकों का आयोजन किया गया.
ईरान की ओर से शनिवार को चेतावनी दी गई की वो इजरायल के हमले का जवाब देगा और अपनी रक्षा करेगा. हमले में उसके चार सैनिकों की मौत हुई है. वहीं इजरायल ने वॉर्निंग दी अगर ईरान की ओर से हमारे हमले का जवाब दिया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने डिजिटल फ्रॉड करने वालों को बताया समाज का दुश्मन, सुरक्षा के लिए बताए ये 3 स्टेप
कमेंट