Maharashtra Election 2024: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह की शिवसेना की ओर से रविवार को 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है. शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की थी. इस तरह आज दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों को लेकर शिंदे समूह अब तक कुल 65 उम्मीदवारों को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उतार चुका है.
शिंदे समूह की दूसरी सूची में वरली विधानसभा क्षेत्र से राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवरा, दिंडोसी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद संजय निरुपम और कुडाल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे को मैदान में उतारा गया है. नीलेश राणे हालही में भाजपा से शिंदे समूह में शामिल हुए हैं. मिलिंद देवड़ा कांग्रेस से शिंदे समूह में शामिल हुए थे और राज्यसभा सदस्य बने थे.
इसी तरह शिंदे समूह की शिवसेना ने अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता मुरजी पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. शिंदे समूह की शिवसेना ने अक्कलकुवा से आमश्या पड़वी, बालापुर से बलिराम शिरस्कर, रिसोड़ से भावना गवली, हदगांव से बाबूराव कदम कोहलीकर, नांदेड़ दक्षिण से आनंद तिडके पाटिल बोंदरकर, परभणी से आनंद शेषराव भरोसे, पालघर से राजेंद्र घेड्या, बोईसर से विलास सुकुर तारे, भिवंडी गांव से शांताराम तुकाराम मोरे, भिवंडी पूर्व से संतोष मंजय शेट्टी, कल्याण पश्चिम से विश्वनाथ आत्माराम भोईर, अंबरनाथ से डॉ बालाजी प्रह्लाद किनिकर, विक्रोली से सुवर्णा सहदेव करंजे, दिंडोशी से संजय बृजकिशोरलाल निरुपम, अंधेरी पूर्व से मुरजी कांजी पटेल, चेंबूर से तुकाराम रामकृष्ण काते, वर्ली से मिलिंद मुरली देवड़ा, पुरंदर से विजय सोपानराव शिवतारे, कुडाल से नीलेश नारायण राणे और कोल्हापुर उत्तर से राजेश विनायक क्षीरसागर को उम्मीदवार बनाया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अजित पवार की NCP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, चार नामों की घोषणा
कमेंट