Delhi News: दिवाली और छठ पूजा के लिए अपने घरों को जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए 6 नवंबर तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
उत्तर रेलवे की ओर से कहा गया कि यात्रियों की भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए 6 नवंबर तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजियाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी 6 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट भी उपलब्ध नहीं होंगे.
उत्तर रेलवे की ओर से कहा कि, हालांकि, बुजुर्ग और महिला यात्रियों की सहायता के लिए स्टेशन पर आने वाले लोग, जो खुद की सुरक्षा करने की स्थिति में नहीं हैं, उन्हें इससे छूट दी गई है. उत्तर रेलवे ने आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर 7 नवंबर तक नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर विशेष भीड़ प्रबंधन और नियंत्रण उपाय लागू करने की भी घोषणा की है.
उत्तर रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “आगामी दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या की उम्मीद में, उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने 7 नवंबर तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार पर विशेष भीड़ प्रबंधन और नियंत्रण उपाय लागू किए हैं.” नई दिल्ली स्टेशन (अजमेरी गेट साइड) और आनंद विहार स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में एक होल्डिंग एरिया स्थापित किया गया है. जो अतिरिक्त टिकट काउंटर, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन, पूछताछ काउंटर, ‘मे आई हेल्प यू’ डेस्क, खानपान सेवाएं, पेय पदार्थ और मोबाइल शौचालय से सुसज्जित है. ताकि यात्रियों की सुविधा बढ़ाई जा सके.
दिल्ली रेल डिवीजन ने इस अवधि के दौरान दिल्ली मेट्रो स्काईवॉक से दोनों स्टेशनों को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज तक सीधे प्रवेश को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. बता दें कि यह कदम तब उठाया गया है जब रविवार को मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए, जब सैकड़ों लोग आगामी त्योहारी सीजन के लिए अपने मूल स्थानों की यात्रा के लिए गोरखपुर जाने वाली अनारक्षित ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. गाजियाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 6 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट भी उपलब्ध नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: शरद पवार गुट की तीसरी लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कमेंट