श्रीलंका की विमान सेवा कंपनी का एक विज्ञापन हाल में सुर्खियों में बना हुआ है. श्रीलंकन एयरलाइन्स (Sri Lankan Airlines) द्वारा बनाए गए इस विज्ञापन ने श्रीलंका समेत भारत के लोगों का दिल जीत लिया है. इस 5 मिनट के विज्ञापन में रामायण गाथा से जुड़े हुए विभिन्न स्थानों को दिखाया गया है साथ उनकी खासियत को भी विस्तार से बताया गया है. इस विज्ञापन के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब प्रंशसा की जा रही है. भारतीय लोग इस विज्ञापन को देख काफी आनंदित महसूस कर रहे हैं.
हिंदू धर्मग्रंथ रामायण को हिंदुओं विशेष रुप से पूजा और उसका प्रणयन किया जाता है. भगवान विष्णु के 7वें अवतार प्रभु श्रीराम की पूरी गाथा को गोस्वामी तुलसीदास ने चौपाइयों और छंदों में लिखकर एक अनोखे ग्रंथ की रचना की है. जिसे आज भी दुनिया में पूरे सम्मान और विश्वास के साथ पढ़ा और देखा जाता है.
यहां देखें पूरा विज्ञापन
विज्ञापन की शुरुआत में दादी अपने पोते संग बैठ रामायण किताब पढ़ते हुए दिखाई देते हैं. फिर दादी अपने पोते को श्रीलंका के विभिन्न स्थानों से जुड़े अहम आख्यान के बारे में बताती है. जो रामायण में घटित हुए थे. सबसे पहले वह दृश्य में सोने की लंका की भी कुछ-कुछ झलकें दिखाई. उसके बाद अशोक वाटिका जहां रावण ने माता सीता को रखा था. इसके बाद वीडियो में वानर सेना द्वारा बनाए गए रामसेतु का भी उल्लेख किया गया है. आज भी यह सेतु तमिलनाडु के रामेश्वरम को श्री लंका से जोड़ता है.
इसके अलावा दादी के माध्यम से पोते को रामायण के बारे में बताते हुए श्रीलंका के उन पर्वतों का भी वर्णन किया गया है, जिसे हनुमान जी से अपने हाथों से छिटक गए थे. जब युद्ध के समय लक्ष्मण मूर्छित हो गए थे, उस दौरान हनुमान जी हिमालय पर संजीवनी बूटी लेने गए थे. कई सारी बूटियों को देखे हनुमान जी थोड़े कन्फ्यूज हो गए थे, तो वह पूरा संजीवनी बूटी वाला पर्वत लेकर ही श्रीलंका लेकर जा रहे थे. इस बीच जो-जो पत्थर पर्वत के टुकडे़ उनके हाथों से गिर छिटक गए उन्हीं पर्वतों से रुमासाला पहाड़ बना. और उसी पहाड़ पर आजतक औषिधि और बूटियां मिलती है.
वैसे तो श्रीलंकन एयरलाइन्स का इस विज्ञापन को बनाने का मुख्य उद्देश्य अपने यात्रियों को बढ़ाना है, लेकिन इस तरह की मार्केटिंग और विज्ञापन कर एयरलाइन्स ने श्रीलंका संग भारतीय लोगों का भी दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें: सांसद अनिल बलूनी के आवास पर धूमधाम से मनाया गया इगास बग्वाल, प्रधानमंत्री भी हुए शामिल
कमेंट