G-20 Summit In Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की.पीएम ने जो बाइडेन से मुलाकात की एक तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर साझा की. पीएम मोदी ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है.” इस दौरान पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिले.
प्रधानमंत्री अपनी तीन देशों की विदेश यात्रा के दूसरे चरण में जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे. पीएम मोदी 16-21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया की सार्थक यात्रा के बाद सोमवार को ब्राजील पहुंचे. रियो डी जनेरियो पहुंचने पर भारतीय समुदाय द्वारा संस्कृत मंत्रोच्चार के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
With @POTUS Joe Biden at the G20 Summit in Rio de Janeiro. Always a delight to meet him.@JoeBiden pic.twitter.com/Z1zGYIVEhm
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
साल 2014 और 2019 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद यह पीएम मोदी की ब्राजील की तीसरी यात्रा है. पिछले साल, भारत ने नई दिल्ली में एक ऐतिहासिक जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी. ब्राज़ील की अध्यक्षता में इस वर्ष के G20 शिखर सम्मेलन का विषय ‘बिल्डिंग ए जस्ट वर्ल्ड एंड ए सस्टेनेबल प्लैनेट’ है, जिसमें सामाजिक समावेशन, गरीबी उन्मूलन, सतत विकास और वैश्विक शासन में सुधार है.
जी20 एक अंतरराष्ट्रीय मंच है. इसमें 19 देश और यूरोपीय संघ (EU) सदस्य शामिल हैं. जी20 का गठन 1999 में हुआ था. इसका मुख्य मकसद ये था कि वैश्विक वित्तीय संकटों को संभाला जाए और आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जाए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण के चलते बदला सराकरी ऑफिसों का टाइम, खतरनाक स्तर पर AQI
कमेंट