केंद्र ने आईएएस के. संजय मूर्ति को भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग / सीएजी) नियुक्त किया है. उनके द्वारा अपने कार्यालय का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से यह प्रभावी होगा. संजय मूर्ति गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह लेंगे, जिन्हें अगस्त 2020 में कैग के रूप में नियुक्त किया गया था.
1989 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी के. संजय मूर्ति वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव का कार्यभार संभाल रहे हैं. मूर्ति के पास उच्च शिक्षा से संबंधित नीतियों की देखरेख करने, सरकारी पहलों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने और देश भर में शैक्षिक विकास को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग करने की जिम्मेदारी है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: मणिपुर में संयुक्त बलों ने पांच उग्रवादी बंकरों को किया नष्ट, सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान तेज
कमेंट