Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस की जंग अब और भयानक शक्ल लेने जा रही है. दुनिया पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा दिखाई देने लगा है. रूस ने अपने ऊपर हुए बैलिस्टिक मिसाइल के हमले का जवाब परमाणु अटैक के देने की घोषणा कर दी है. जानकार कह रहे हैं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक करके अपनी लक्ष्मण रेखा पार कर दी है. इसी कारण यूरोपीय देश अब परमाणु युद्ध के खतरे से अलर्ट होने लगे हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को 1000 दिन पूरे हो गए हैं. इस युद्ध से यूरोपीय देशों की टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है. हाल में अमेरिका ने यूक्रेन को इजाजत दे है कि वो रूस पर लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों से हमला कर सकता है. यानी यूक्रेन अब सुपरसोनिक मिसाइल टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) से रूस पर हमला कर सकता है. अमेरिका के इस फैसले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रमाणु हमले के नियम बदल दिए.
पुतिन ने घोषणा कर दी है कि अगर यूक्रेन की बैलिस्टिक मिसाइल हमला होता है,तो परमाणु हमला किया जाएगा.ये सारा घटनाक्रम यूक्रेन की ओर से रूस के अंदर टारगेट करने वाली लंबी दूरी की छह अमेरिकी मिसाइलें दागने के बाद बदला. यूक्रेन ने पहले भी ATACMS का इस्तेमाल किया था, लेकिन ये इस्तेमाल बॉर्डर से जुड़े इलाकों तक सीमित था. कुछ देशों का मानना है कि तीसरे विश्व युद्ध का वक्त अब बहुत दूर नहीं है.
जानकारों का मानना है कि रूस ने जो अपनी परमाणु पॉलिसी में बदलाव किया है उससे तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बढ़ गया है.यही वजह है कि डरे हुए नाटो देशों ने अपने नागरिकों को पर्चे जारी किए हैं और उन्हें युद्ध की तैयारी करने की सलाह दी है.स्वीडन ने अपने नागरिकों को पैम्फलेट बांटकर आगाह किया है. साथ ही अपने नागरिकों को शेल्टरों में रहने की सलाह दी है.
वहीं, नॉर्वे ने भी अपने नागरिकों के बीच इमरजेंसी पैम्फलेट जारी किए हैं, जिसमें लोगों को पूरे युद्ध के बारे में समझाया गया है. इसके साथ ही किसी इमरजेंसी स्थिति में एक सप्ताह तक भोजन-पानी की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है.डेनमार्क ने पहले ही अपने नागरिकों को राशन, पानी और दवाओं का स्टॉक रखने के लिए ईमेल भेज दिया है. फिनलैंड ने भी अपने नागरिकों से संकट की तैयारी करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की हवा में हुआ आज कुछ सुधार, एक्यूआई घटकर 422 पहुंचा, लेकिन अब भी डेंजर जोन में
कमेंट