PM Benjamin Netanyahu Reached Gaza इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को फिलिस्तीन के गाजा पहुंचे, जहां इजरायली सेना हमास आतंकवादियों के साथ युद्ध में लगी हुई है. उनके साथ रक्षा मंत्री इज़राइल कॉट्स भी थे. दोनों गाजा में एक अज्ञात जगह पर पहुंचे. वहां नेतन्याहू ने इस बात पर जोर दिया कि 101 बंधकों का पता लगाने के प्रयास अभी भी गाजा में बंद नहीं हुए हैं.
साथ ही उन्होंने प्रत्येक बंधक की सुरक्षित वापसी के लिए 5 मिलियन डॉलर (लगभग 37.5 करोड़ रुपये) के इनाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मैं जो इस चक्रव्यू से बाहर आना चाहते हैं मैं उन लोगों से भी कहता हूं कि जो कोई भी हमें बंधको को लाकर देगा उसे और उसके परिवार को बाहर निकलने का सुरक्षित रास्ता मिल जाएगा.हम प्रत्येक बंधक के लिए 5 मिलियन डॉलर इनाम देंगे.अब आप चुनाव कर लें.
बता दें कि पिछले साल सात अक्तूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 लोगों की जान गई थी. जबकि 250 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. इसमें से कुछ तो जो अल्प युद्ध विराम हुआ उसमें सशर्त छुड़ा लिया गया, लेकिन कई हमले में मारे गए. अब भी 100 बंधकों को हमास ने कैद किया हुआ है. उनकी रिहाई के लिए लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कई बार युद्धविराम की नाकाम कोशिश हो चुकी है.
गौरतलब है कि इजरायल से जंग में गाजा पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. करीब 44 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. ये आंकड़े हर दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिग्गज कंपनियों के कमजोर नतीजों से टूटा शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट में लगभग 10 प्रतिशत की आई गिरावट
कमेंट