Jasprit Bumrah Test Rankings: भारतीय टीम के स्टर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रिकेट जगत के तमाम बल्लेबाज खौफ खाते हैं. अभी हाल ही में पर्थ में अस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने शानदर प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट लिए थे. उनको इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था. अब बुमराह के एक बार फिर आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं.
बुमराह दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं. एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार बार ऐसा हुआ है जब बुमराह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप का स्थान पाने में सफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले बुमराह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर थे.
उसने ऊपर दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज जॉस हेजलवुड और पहले पायदान पर दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा थे. पहले टेस्ट मैच में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर बुमराह एक बार फिर पहले पाायदान पर पहुंचने में सफल रहे. वहीं राबाडा अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और हेजलवुड तीसरे स्थान पर ही हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान बुमराह ने संभली थी. पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
ये भी पढ़ें: आज भी हंगामे की भेंट चढ़ा सदन, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित
कमेंट