बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं और उनके पूजा स्थलों पर हमले हो रहे हैं. इस्कॉन पुजारियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इन्हीं हमलों के बीच कोलकाता के इस्कॉन ने बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओं और पुजारियों को सलाह दी है. इस्कॉन कोलकाता ने कहा है कि कि बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दू भगवा नहीं पहने और माथे पर टिका नहीं लगाए. यहां तक कि तुलसी की माला नहीं छिपाने की सलाह दी गई है और अपना सिर भी ढकने की बात कही गई है.
यह सलाह इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास की तरफ से दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर आपको भगवा पहनना है तो कपड़ों के अंदर छिपा कर पहने. माला भी पहने तो गर्दन के आसपास दिखाई नहीं दे. और अगर संभव हो तो अपना सिर भी ढकना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी भिक्षुओं और सदस्यों को सलाह दे रहा हूं कि संकट की इस घड़ी में, उन्हें अपनी सुरक्षा करने और संघर्ष से बचने के लिए बहुत सावधान रहना चाहिए. मैंने उन्हें सुझाव दिया है कि वे भगवा कपड़े और माथे पर सिन्दूर लगाने से बचें.’
राधारमण दास ने ये भी दावा किया कि गिरफ्तार किए गए धर्माचार्य चिन्मय दास के वकील रमण रॉय को इतना पीटा गया कि वह आईसीयू में है और जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं.
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने सीएम ममता को घेरा
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश मुद्दे पर टीएमसी क्या कर रही है? जब इजराइल गाजा पर बमबारी करता है, तो वे चिंतित हो जाते हैं और जब पड़ोसी देश बांग्लादेश में अत्याचार हो रहे होते हैं, तो वे चुप रहते हैं. यदि उनमें साहस है तो वे विरोध करें. वे इसे केंद्र पर क्यों छोड़ रहे हैं?’
ये भी पढ़ें- BSF को बड़ी सफलता, पंजाब सीमा पर पाकिस्तान के चार ड्रोन दबोचे, 1 KG हेरोइन भी बरामद
ये भी पढ़ें- गले में माफी वाली तख्ती, हाथ में बरछा… कुछ इस तरह सजा भुगत रहे सुखबीर सिंह बादल
कमेंट