मॉस्को: रूस के कजान में आज सुबह किए गए ड्रोन हमले से अफरातफरी मच गई. मानवरहित ड्रोन आवासीय ऊंची इमारतों से टकरा गए. इससे आग लग गई. कजान मेयर कार्यालय ने इसकी पुष्टि की.
रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी तास के अनुसार, कजान मेयर कार्यालय ने कहा कि तातारस्तान की राजधानी कजान शहर के तीन जिलों में मानवरहित हवाई वाहनों ने आवासीय भवनों पर हमला किया. इसके बाद इन इमारतों को खाली करा लिया गया. तातारस्तान के प्रमुख रुस्तम मिन्निकानोव मौके पर हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मॉस्को समयानुसार सुबह 7:50 बजे तातारस्तान क्षेत्र में एक ड्रोन को नष्ट कर दिया गया. मगर इस हमले के बाद कजान के सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्वकी जिलों में आवासीय इमारतों में आग लग गई. राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. नगर निगम की आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है. एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. कजान के मेयर इल्सुर मेत्शिन ने प्रभावित लोगों को अस्थायी आवास, गर्म कपड़े और भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
कुछ रिपोर्ट्स में इस हमले को अमेरिका के 9/11 जैसा बताया गया है. कजान एयरपोर्ट को भी अस्थायी रूप से बंद करने का दावा किया गया है. रूस की विमानन निगरानी संस्था रोसावियात्सिया ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के माध्यम से कहा, कजान पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद यह कदम उठाया गया है. दो अन्य हवाई अड्डों पर भी अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है. कजान मॉस्को से लगभग 800 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने हमले के बाद आरोप लगाया कि इसके पीछे यूक्रेन का हाथ है.
रूस का कजान शहर 2024 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए चर्चा में रहा है. इसे रूस की तीसरी राजधानी भी कहा जाता है, वर्ष 2018 में यहीं पर फीफा वर्ल्ड कप आयोजित किया गया था. यहां भारत भी अपना दूतावास खोलने वाला है. यूक्रेन की राजधानी कीव से कजान की दूरी करीब 1400 किलोमीटर है.
तास के अनुसार, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रात को यूक्रेन के 19 मानव रहित ड्रोन को मार गिराया गया. यूक्रेन ने बेलगोरोड क्षेत्र में नौ, वोरोनिश क्षेत्र में पांच, काला सागर के ऊपर तीन, कुर्स्क में एक और क्रास्नोडार में एक ड्रोन भेजकर हमले की कोशिश की. रूस ने इन सभी को मार गिराया. द मॉस्को टाइम्स के अनुसार, रूसी अधिकारियों ने शुक्रवार शाम कहा कि दक्षिण-पश्चिमी रूस के कुर्स्क क्षेत्र के एक शहर पर यूक्रेनी रॉकेट हमले में एक बच्चे सहित कम से कम छह लोग मारे गए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- कुवैत पहुंचने पर PM मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, 101 साल के पूर्व IFS अधिकारी से की मुलाकात
ये भी पढ़ें- Delhi: विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का दांव, दलित छात्रों के लिए डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप का किया ऐलान
कमेंट