नई दिल्ली: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने यूपीएससी सीएसई 2023 के परिणामों के बारे में भ्रामक दावों का विज्ञापन करने पर शुभ्रा रंजन आईएएस स्टडी केन्द्र पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
दरअसल, शुभ्रा रंजन आईएएस स्टडी ने अपने विज्ञापन में दावा किया था कि यूपीएससी वर्ष 2023 में “टॉप 100 में 13 छात्र”, “टॉप 200 में 28 छात्र” और “टॉप 300 में 39 छात्र” उनके यहां से पढ़े हैं. संस्थान ने अपने विज्ञापनों और लेटरहेड में “शुभ्रा रंजन आईएएस” और “शुभ्रा रंजन आईएएस के छात्र” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिससे यह भ्रामक धारणा बनती है कि शुभ्रा रंजन एक आईएएस अधिकारी हैं या थीं. इस मामले में सीसीपीए ने शुभ्रा रंजन आईएएस स्टडी के खिलाफ तत्काल प्रभाव से भ्रामक विज्ञापन बंद करने का आदेश जारी किया है. सीसीपीए ने इस स्टडी केन्द्र पर दो लाख रुपये का जुमार्ना भी लगाया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम ने जीता महिला अंडर-19 एशिया कप 2024 का खिताब, फाइनल में बांग्लादेश को दी मात
ये भी पढ़ें- 23 दिसंबर को 71 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र देंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम को वर्चुअली करेंगे संबोधित
कमेंट