बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इसी बीच अमेरिका ने बांग्लादेश को सख्त चेतावनी दे डाली है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा के बीच US ने ढाका से आग्रह किया है. कि वह देश में मौजूद सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करें.
हाल ही में, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के बीच फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान कई सारे खास मुद्दों पर चर्चा की गई.
जेक सुलिवन ने यूनुस से बांग्लादेश में रहने वाले सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई है. व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने बिना धर्म की परवाह किए बिना सभी नागरिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की है.
बता दें, यह बातचीत ऐसे समय कि है जब अमेरिका की सत्ता बाइडन प्रशासन से डोनाल्ड ट्र्ंप को सौंपने में केवल एक महीने से कम का समय बचा है. डोनाल्ड ट्रंप अगले साल 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें: कजाकिस्तान में बड़ा हादसा, रूस जा रहा विमान हुआ क्रैश, 100 से अधिक यात्री थे सवार
कमेंट