नई दिल्ली: पंजाब किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर कोर्ट ने सरकार को अतिरिक्त समय दिया है. न्यायालय ने पंजाब सरकार को उन्हें चिकित्सा सहायता देने और पिछले आदेश का पालने का निर्देश दिया है. बता दें कि डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं.
पिछले 35 दिनों से आमरण अनशन पर रहते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की कई बार तबीयत खराब हुई. अब सरकार के उनको अस्पताल भेजने के फेसले पर कोर्ट ने 2 जनवरी तक के लिए सुनवाई टाल दी है और उन्हें हर प्रकार की चिकित्सिय सहायता देने के निर्देश दिए हैं. जस्टिस सूर्यकांत और सुधांशु धूलिया की पीठ ने अगली सुनवाई के लिए डेट दी.
पंजाब सरकार की तरफ से प्रस्तुत हुए एडवोकेट की तरफ से बताया गया कि सरकार की एक प्रतिनिधि टीम प्रदर्शन स्थल पर लगातार प्रोटेस्ट पर बैठे किसानों से बात कर रही हैं. साथ ही खनौरी सीमा से सरकार डल्लेवाल को पजांब स्थित अस्पताल में अस्थायी तौर पर ले जाने के लिए बातचीत कर रही है.
बता दें कि इससे पहले 28 दिसंबर को सर्वोच्च न्यायालय ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती न करने कराने के लिए कड़ी फटकार लगाई थी. वहीं आंदोलन पर बैठे किसानों पर भी टिप्पणी की थी जो अपने नेता को चिकित्सा सहायता दिलाने के विरोध में थे.
उल्लेखनीय है कि संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर बैठे धरना दे रहे है. साथ ही सरकार से अपनी कुछ मांगे रख चुके हैं. इस बीच किसान कई बार दिल्ली की तरफ कूच कर चुके हैं. ऐसे में इस बात पर भी ध्यान रहेगा कि पंजाब सरकार इस अतिरिक्त समय में डल्लेवाल को अनशन छोड़ने के लिए मना पाएगी या फिर नहीं.
कमेंट