IND vs AUS 5th Test Match: पहली पारी में भारत के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. पंत के अलावा रवींद्र जडेजा ने 26, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 और शुभमन गिल ने 20 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए.
इस मैच में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 8वें ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (04) और यशस्वी जायसवाल (10) पवेलियन लौट गए. रोहुल को मिचेल स्टॉर्क और यशस्वी को स्टॉक बौलैंड ने पवेलियन भेजा. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया, हालांकि 57 के कुल स्कोर पर गिल 20 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने.
केएल राहुल – 4
यशस्वी जायसवाल – 10
शुभमन गिल – 20
विराट कोहली – 17
ऋषभ पंत – 40
नीतीश रेड्डी – 00
रवींद्र जडेजा – 26
वॉशंगटन सुंदर – 14
प्रसिद्ध कष्णा – 03
विराट कोहली बल्ले से एक बार फिर असफल रहे और 72 के कुल स्कोर पर केवल 17 रन बनाकर बोलैंड का दूसरा शिकार बने. यहां से पंत और जडेजा ने 44 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 120 रनों तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर पंत को बोलैंड ने अपना तीसरा शिकार बनाया. पंत ने 40 रन बनाए. इसी ओवर की अगली गेंद पर बोलैंड ने नीतीश रेड्डी (00) को भी पवेलियन भेज मैच में अपना चौथा विकेट लिया. संभलकर खेल रहे जडेजा भी 134 के कुल स्कोर पर 26 रन बनाकर मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. 148 के स्कोर पर वाशइंगटन सुंदर 14 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने.
प्रसिद्ध कृष्णा (03) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टॉर्क की गेंद पर सैम कोंस्टास को कैच दे बैठे. आखिरी में जसप्रीत बुमराह ने कुछ अच्छे शॉट खेले और टीम का स्कोर 185 तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर पैट कमिंस ने बुमराह को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया. बुमराह ने 22 रन बनाए. मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टॉक बोलैंड ने 4, मिचेल स्टॉर्क ने तीन, पैच कमिंस ने 2 और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- RSS Centenary Year: इंदौर में आज RSS का घोष वादन, संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत करेंगे शिरकत
ये भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन 7.43 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, बना नया रिकॉर्ड
कमेंट