सिडनी: जसप्रीत बुमराह ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के “आराम करने” के फैसले को भारतीय टीम में सकारात्मक पहलुओं में से एक बताया है. बुमराह सिडनी में आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में रोहित की जगह टॉस के लिए उतरे, जिनका मौजूदा सीरीज में बल्ले से औसत सिंगल डिजिट में रहा है.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने अपने कप्तान को बदलने का असाधारण कदम उठाया, जबकि अभी तक सीरीज पूरी तरह से नहीं हारी है. रोहित के बाहर होने के परिणामस्वरूप, मेलबर्न में बाहर रहने वाले शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में वापस शामिल किया गया. रोहित के बाहर होने के संकेत एक खुला रहस्य था, क्योंकि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान की उपलब्धता की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था. टॉस के समय बुमराह से रवि शास्त्री ने बदलाव के कारण के बारे में नहीं पूछा, लेकिन उन्होंने बताया कि ड्रेसिंग रूम में माहौल “सकारात्मक” था.
बुमराह ने कहा, “हाँ, बातचीत बहुत अच्छी रही. हम माहौल को सकारात्मक बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं और जाहिर तौर पर सकारात्मक बातों को ध्यान में रखने और सीख को भी ध्यान में रखने की कोशिश कर रहे हैं. जाहिर है, हमारे कप्तान [रोहित शर्मा] ने भी अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है. उन्होंने इस खेल में आराम करने का विकल्प चुना है.” उन्होंने कहा, “इससे पता चलता है कि हमारी टीम में बहुत एकता है. कोई स्वार्थ नहीं है. जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करने की कोशिश करेंगे.”
भारत इस मैच में 2-1 से पीछे चल रहा है, लेकिन उसके पास सीरीज बराबर करने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने का मौका है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Sydney Test: भारतीय क्रिकेट टीम की खराब शुरुआत, केवल 57 रन पर खोए 3 विकेट
ये भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन 7.43 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, बना नया रिकॉर्ड
कमेंट