2025 के नए साल का आगाज हो गया है. इस साल भारत के कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. इसके साथ ही लोकसभा और राज्यों का विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है. कई सीटों पर राज्यसभा के चुनाव भी होने वाले हैं. आइए जानते हैं इस साल कहां-कहां चुनाव होने वाले हैं.
इस साल के शुरूआत में फरवरी के महीने में राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें है. दिल्ली में मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है लेकिन कांग्रेस पार्टी भी इस बार चुनाव में अपनी खोई हुई सियासी जमीन तलाश रही है. बता दें दिल्ली में बीते 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है. इस बार दिल्ली का चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. आप पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं. कांग्रेस ने 48 तो बीजेपी ने 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. नई दिल्ली सीट पर इस बार केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने संदीप दीक्षित और बीजेपी ने प्रवेश शर्मा को मैदान में उतारा है.
वहीं इस साल के आखिर यानि अक्टूबर-नवंबर के महीने में बिहार विधानसभा के लिए चुनाव होने जा रहा है. बिहार में विधानसभा की 243 सीटें है. अभी बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है. बिहार में बीजेपी और एनडीए के घटक दल कह चुके हैं कि अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. वहीं नीतीश कुमार कई मंचों से कह चुके हैं कि वो इस बार एनडीए का दामन नहीं छोड़ेंगे. बता दें इससे पहले नीतीश कुमार तीन बार अलायंस बदल चुके हैं. जिसे सियासी गलियारों में पलटी बदलना कहते हैं.
बशीरहाट लोकसभा सीट पर उपचुनाव
पश्चिम बंगाल की बशीरहाट संसदीय सीट पर इस साल उपचुनाव होने जा रहा है. इस सीट पर हाल में हुए लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के हाजी नुरूल इस्लाम विजय हुए थे. इसके बाद 25 सितंबर 2024 को हाजी नुरूल इस्लाम का निधन हो गया. अब इस सीट पर उपचुनाव होना है.
इन राज्यों की विधानसभा सीटों होगा उपचुनाव
गुजरात- विसावदर
जम्मू-कश्मीर- बडगाम, नगरोटा
तमिलनाडु- इरोड पूर्व
उत्तर प्रदेश- मिल्कीपुर
वहीं बता दें इस साल राज्यसभा की 8 सीटों पर भी उपचुनाव होगा.
ये भी पढ़ें- ‘पंचायत से पार्लियामेंट 2.0 कार्यक्रम… संविधान सदन में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे उद्घाटन
कमेंट