विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश भारत सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. भारत में आधुनिक मेट्रो ट्रेन नेटवर्क तेजी से बड़ रहा है. बता दें बीते 10 वर्षों में मेट्रो नेटवर्क में गुना वृद्धि हुई है. वर्तमान में भारत में मेट्रो ट्रेन नेटवर्क 1 हजार किमी का हो गया है. इस समय 11 राज्यों के 23 शहरों में मेट्रो की सुविधा है. इस तरह भारत चीन और अमेरिका के बाद मेट्रो रेल नेटवर्क के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
मेट्रो नेटवर्क में बीते 10 साल में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है. 2014 में दस साल पहले जहां मेट्रो नेटवर्क 248 किलोमीटर का था. वही अब 1 हजार किलोमीटर का हो गया है. उस समय 5 राज्यों के 5 शहरों में ही मेट्रो का नेटवर्क था. अब आगरा, जयपुर सहित कुल 23 शहरों के लोगों को मेट्रो की सहुलियत मिल रही है. 2014 में 28 लाख यात्री मेट्रो से यात्रा करते थे अब इनकी संख्या में 2.5 गुना वृद्धि हुई है. अब प्रतिदिन 1 करोड़ से ज्यादा यात्रा मेट्रो में सफर करते हैं.
मेट्रो रेल 2014 में रोज 86 हजार किलोमीटर की यात्रा तय करती थी अब 10 वर्षों बाद 3 गुना ज्यादा यानि 2.75 लाख किलोमीटर की यात्रा तय करती है.
कोलकाता में चली थी पहली मेट्रो
भारत में सबसे पहले मेट्रो का परिचालन पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ है. यहां 24 अक्टूबर 1984 को मेट्रो ट्रेन पहली बार चली थी. इस मौके पर 3.4 किमी. के विस्तार पर एस्प्लानेड से भवानीपुर (अब नेताजी भवन) तक वाणिज्यिक सेवा का शुभारंभ हुआ. कोलकाता मेट्रो का संचालन भारतीय रेलवे करता था. इसके लिए कोलकाता मेट्रो के नाम से जोन भी बनाया गया है.
2002 में दिल्ली मेट्रो की शुरूआत
25 दिसंबर 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाई थी. उस समय मेट्रो रेड लाइन पर शाहदरा से तीस हजारी के बीच पहली बार दौड़ी थी. इसके बाद लगातार मेट्रो का विस्तार किया गया. अब मेट्रो दिल्ली के निकलकर एनसीआर के कई शहरों को कनेक्ट करती है. गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, ग्रुरूग्राम, बहादुरगढ़ तक मेट्रो नेटवर्क पहुंच चुका है. वहीं कल ही पीएम मोदी ने जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेजेंटा लाइन का विस्तार का उद्घाटन किया है. इसके साथ रिठाला-नरेला-कुंडली तक मेट्रो परियोजना की आधारशिला भी रखी. यानि आने वाले समय में सोनीपत के कुंडली तक मेट्रो का विस्तार होने जा रहा है.
दिल्ली में नमो भारत ट्रेन की एंट्री
मेट्रो के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों का समय बचाने और सफर को सुखद बनाने के लिए नमो भारत ट्रेन चलाई गई है. अभी तक ये ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक ही चलती थी. अब यह रैपिड ट्रेन दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है.कल ही पीएम मोदी दिल्ली के न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन से इसका उद्घाटन किया है. अब केवल 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचना जा सकेगा. इस नमो भारत ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी एनसीआरटीसी की है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 8 जवान बलिदान
ये भी पढ़ें- भारत का Metro Rail Network 1000 Kms के पार | पिछले 10 वर्षों में एतिहासिक वृद्धि
कमेंट