ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरयस के केस भारत में बढ़ते जा रहे हैं. अब महाराष्ट्र में दो बच्चों इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यह दोनों नागपुर के रहन वाले हैं. एक बच्चा 7 साल का है तो दूसरी बच्ची 14 साल की है. बता दें दोनों बच्चों को खांसी-बुखार के चलते इलाज के लिए रामदासपेठ स्थित पार्इवेट अस्पताल लाया गया था जहां दोने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें इससे पहले बेंगलुरू में दो केस, अहमदाबाद में एक और चेन्नई में दो केस एचएमपीवी वायरस के दर्ज किए गए थे. कुल मिलाकर देश में कुल मिलाकर 7 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में एचएमपीवी वायरस की एंट्री के चलते राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार ने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की है और खांसी, बुखार वाले मरीजों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा है. वहीं स्वास्थ्य वभाग इस संबंध में जल्द ही गाइडलाइंस जारी करने जा रहा है.
जेपी नड्डा बोले- चिंता की कोई बात नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि स्थिति की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई. जेपी नड्डा ने कहा, देश की स्वास्थ्य प्रणालियाँ और निगरानी नेटवर्क सतर्क रहते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौती का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है. चिंता का कोई कारण नहीं है. हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नेपाल में 7.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप, तिब्बत में 32 लोगों की मौत… बिहार और पश्चिम बंगाल में भी हिली धरती
ये भी पढ़ें- पार्टी में बगावत, ट्रंप की ट्रोलिंग… आखिर जस्टिन ट्रूडो को क्यों देना पड़ा अपने पद से इस्तीफा?
कमेंट