Hardeep Singh Nijjar Murder Case: अलागववादी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मामले में कनाडा सरकार को बड़ा झटका लगा है. निज्जर के मर्डर मामले में सभी चारों आरोपियों को जमानत मिल गई है. अब कनाडा सुप्रीम कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को करेगी. कनाडा के सर्रे में साल 2023 जून में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी थी. जिसके बाद 18 जून , 2023 को 4 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था.
बाद में कनाडा के प्रधानमंत्री के द्वारा लगाए गए आरोपों ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. दरअसल, जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड का आरोप भारत के एक एंजेड पर लगाया था, लेकिन भारत सरकार ने कनाडा के इन आरोपों को सिर से खारिज कर दिया था.
निज्जर मर्डर मामले में गिरफ्तार आरोपी जिनकी पहचान अमनदीप सिंह, 28 वर्षीय करनप्रीत सिंह, 22 वर्षीय कमलप्रीत सिंह और 22 साल के करन बरार है. इन चारों आरोपियों को फर्स्ट डिग्री मर्डर और हत्या करने के लिए साजिश करने का आरोप लगाया था. अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी.
भारत-कनाडा के बीच बढ़ा तनाव
जब निज्जर के हत्या का आरोप जस्टिन ट्रूडो ने संसद में खड़े होकर भारत पर लगाया था. तब से भारत और कनाडा का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव भी बढ़ गया था.
साल 2023 में हुई थी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या
साल 2023 , जून महीने में हरदीप सिंह निज्जर की गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह अलागववादी आंतकी था और कथित तौर टाइगर फोर्स का चीफ भी था. निज्जर पिछले कई सालों से कनाडा में ही रहकर भारत के खिलाफ होने वाली आंतकी गतिविधियों को हवा देता था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के जाट समाज को OBC लिस्ट में शामिल करने के लिए केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
कमेंट