लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन एस. एन. सुब्रह्मण्यन ने ऑफिस वर्किंग आवर्स को लेकर अपने कर्मचारियों को ऐसी सलाह दे दी जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे. बिजनेस इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड जगत तक उनकी इस टिप्पणी के लिए आलोचना हो रही है. दरअसल, उन्होंने अपने कर्मचारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में सप्ताह में 90 घंटे तक काम करने दी थी. उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि मुझे अफसोस है कि रविवार को मैं आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं. मैं खुद रविवार को काम करता हूं. अगर मैं ऐसा करवा सकता तो मुझे ज्यादा खुशी होती.
इतना ही नहीं Reddit पर प्रसारित इस वायरल वीडियो में एस. एन. सुबह्णयन अपने कर्मचारियों को कहते नजर आ रहे हैं कि घर पर रहकर पत्नी को कितनी देर निहारोगे, घर से ज्यादा ऑफिस में समय बिताएं. वहीं उन्होंने इसके लिए चीनी कर्मचारियों के वर्किंग टाइम का उदाहरण भी दिया.
उनके इस बायन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई. आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन अरबपति हर्ष गोयनका ने एक्स हैंडल पर एल एंड टी चेयरमैन के बयान की निंदा की है. उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा कि इस तरह के कदम के साथ ड्यूटी का नाम भी बदल जाना चाहिए और संडे को ‘सन-ड्यूटी’ कहा जाना चाहिए. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि ये ‘ये जानकर शॉक लगा कि इतने ऊंचे पद पर बैठे सीनियर ऐसे बयान देते हैं, मेंटल हेल्थ मैटर करता है.’
अब एल एंड टी कंपनी ने चेयरमैन एस. एन. सुबह्णयन की टिप्पणी पर सफाई दी है. कंपनी का कहना है कि यह दशक भारत का दशक है और विकसित भारत के निर्माण के लिए सामूहिक समर्पण और प्रयास जरूरी है. कंपनी ने कहा कि हमारे अध्यक्ष की टिप्पणी इस बात पर जोर देती है कि असाधारण परिणामों के लिए असाधारण प्रयास की आवश्यकता होती है.
ये भी पढ़ें- 25 लाख रूपये, एक सदस्य को नौकरी… मांगे पूरी नहीं होने पर किसान का अंतिम संस्कार नहीं करने का ऐलान
कमेंट