Delhi Assembly Election 2025: राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गई. इसके बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में विधानसभा से जुड़े चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी.
दिल्ली में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला है. वहीं, कांग्रेस पार्टी भी चुनावी मैदान में है.
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब 17 जनवरी तक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकते हैं. 18 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी. 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 5 फरवरी को सभी सीटों के लिए मतदान होगा.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी, पहलगाम में माइनस 10 डिग्री तक पहुंचा पारा
यह भी पढ़ें – 90 घंटे काम की सलाह देकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए L&T कंपनी के चेयरमैन, अब कंपनी ने दी सफाई
कमेंट