अहमदाबाद: गुजरात समेत देश के कई राज्यों में उत्तरायण पर्व पर आज पतंगबाजी का विशेष महत्व है. अहमदाबाद के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज मेमनगर इलाका स्थित शांति निकेतन अपार्टमेंट पहुंचे, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पतंग उड़ाई और उनकी धर्मपत्नी ने फिरकी पकड़ी. अमित शाह और मुख्यमंत्री ने अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शांति निकेतन अपार्टमेंट की छत से पतंग उड़ाकर उत्तरायण का जश्न मनाया. घाटलोडिया के बाद साबरमती विधानसभा में भी तीन स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ाने जाएंगे.
#WATCH | अहमदाबाद, गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के साथ मकर संक्रांति उत्सव मनाया और पतंग उड़ाई। pic.twitter.com/HwzK3AWJ7z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. दोपहर में वे राणीप के आर्यविला अपार्टमेंट के निवासियों के साथ पतंग महोत्सव में भाग लेंगे. वहां से वे साबरमती वार्ड स्थित अरहम फ्लैट्स के निवासियों के साथ पतंग महोत्सव में भाग लेंगे.
राज्य की सबसे बड़ी पुलिस लाइन अहमदाबाद शहर में बनने जा रही है, जिसमें 920 घर होंगे, इन सभी में 13 मंजिला टावर और दो मंजिला पार्किंग बेसमेंट बनाया जाएगा. अहमदाबाद के घाटलोडिया क्षेत्र में बनने वाले इन मकानों में सभी पुलिस कर्मियों को फर्नीचर सहित मकान उपलब्ध कराए जाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Amritsar: एयरपोर्ट के करीब एक घर में धमाका, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें – Maha Kumbh 2025: 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, 5 अखाड़ों ने भी किया अमृत स्नान
कमेंट