चंडीगढ़: पंजाब की राजनीति में मंगलवार से एक नए राजनीतिक दल की एंट्री हो गई है. असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अलगाववादी और लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह ने ‘अकाली दल वारिस पंजाब दे’ नामक राजनीतिक दल का गठन किया है. मुक्तसर साहिब में माघी मेले के अवसर पर आयोजित सियासी कांफ्रेंस के दौरान नए राजनीतिक दल का ऐलान अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह, सांसद सरबजीत सिंह खालसा और अन्य नेताओं ने किया.
#WATCH | Sri Muktsar Sahib, Punjab: The supporters of 'Waris Punjab De' Chief and independent MP Amritpal Singh launched the regional party 'Akali Dal Waris Punjab De'.
Father of 'Waris Punjab De' Chief and independent MP Amritpal Singh, Tarsem Singh says, "There was a need for… pic.twitter.com/rrP483dj7S
— ANI (@ANI) January 14, 2025
माघी मेले पर आयोजित सियासी कांफ्रेंस के दौरान बनाए गए मुख्य मंच पर जरनैल सिंह भिंडरावाला, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा और जन.सुबेग सिंह की तस्वीरें लगाई गई थीं. नए राजनीतिक दल का अध्यक्ष डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल को बनाया गया है. अध्यक्ष अमृतपाल अभी जेल में हैं, इसलिए पार्टी को चलाने के लिए कमेटी बनाई गई है.
पार्टी नेता जसकरन सिंह काहन सिंह वाला ने कहा कि चुनाव आयोग को पार्टी के लिए तीन नाम भेजे गए थे, जिसमें इस नाम पर मुहर लगी है. उन्होंने कहा कि ये दो विचारधाराओं की जंग है. एक विचारधारा दिल्ली की है, जो किसानों की जान ले रही है. दिल्ली की सोच सिख समुदाय को नुकसान पहुंचा रही है. दिल्ली की सोच बंदी सिखों को बंदी बनाए रखना चाहती है. दिल्ली की सोच पंथ और पंजाब को नुकसान पहुंचा रही है. दिल्ली की सोच पंजाब के पानी को लूटना चाहती है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए 3.5 करोड़ ने कराया पंजीकरण, आवेदन का आज अंतिम दिन
ये भी पढ़ें- भाजपा सरकार दिल्ली और कश्मीर के साथ समान व्यवहार करती हैः राजनाथ सिंह
कमेंट