उज्जैन: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा नीले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जन्मस्थली मध्य प्रदेश में ही है. इनके इतने प्रधानमंत्री हुए, लेकिन कभी जन्मदिन के अवसर पर महू आए क्या. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल 2016 को बाबा साहब अंबेडकर की जन्म स्थली महू आए थे. भाजपा ही बाबा साहब का सम्मान करती है.
केंद्रीय मंत्री मेघवाल बुधवार को उज्जैन में गौरव अभियान के तहत संविधान पर चर्चा करने के लिए उज्जैन आए थे. उन्होंने यहां कालिदास अकादमी में विभिन्न समाजों के प्रमुखों के साथ चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही दिल्ली में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा भी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने की.
केजरीवाल पर भी साधा निशाना
मेघवाल ने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन से राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी का गठन करते समय तीन शपथ ली थी. सरकारी बंगला नहीं लेंगे, सिक्योरिटी नहीं लेंगे और सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन उनकी तीनों ही शपथ की पोल खुल गई है. अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोगों को अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क समझ आ गया है. दिल्ली में भाजपा का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और आम आदमी पार्टी का घटा है. इस बार दिल्ली विधानसभा में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव में हमारी भी ड्यूटी लगी है. हम वहां चार-पांच सभाएं करके आए हैं. एक बात साफ हो गई है कि अरविंद केजरीवाल ने सरकारी बंगला नहीं लेने की बात कही थी, लेकिन उनके पास 46 करोड़ का एक शीश महल है. यह भी नहीं पता चला कि यह बंगला राज्य के खर्चे से बना है या किसी और ने बनाया है. बड़ी गाड़ी है और दो राज्यों की सिक्योरिटी उनके पास है. अब इनकी पोल खुल गई तो दिन-प्रतिदिन झूठ बोल रहे हैं. आप और कांग्रेस के एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव में भी देखा पंजाब में क्या था. यह गठबंधन नही ठगबंधन था, जो अब टूट रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीकी ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला?
कमेंट