The Diplomat: जॉन अब्राहम का ‘वेदा’ में शानदार परफॉर्मेंस करना उनके अभिनय कौशल का प्रमाण है, भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हो. अब जॉन अपनी अगली फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के जरिए एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज़ की नई तारीख का ऐलान हाे गया है.
इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म में जॉन एक भारतीय राजदूत की भूमिका निभाएंगे. यह भारतीय राजदूत पाकिस्तान में रह रही एक भारतीय लड़की को वापस लाने के लिए अथक प्रयास करता है. पाकिस्तान में इस लड़की की जबरन शादी कराई जाती है. यह एक सच्ची घटना है और हर कोई उत्सुक है कि फिल्म ‘डिप्लोमैट’ में इसे कैसे दर्शाया जाएगा.
फिल्म ‘डिप्लोमैट’ 7 मार्च 2025 को रिलीज होगी. इसमें जॉन अब्राहम के साथ एक्टर कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, सादिया खतीब नजर आएंगे. जॉन अब्राहम 2024 में फिल्म ‘वेदा’ में नजर आए थे. हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन जॉन के अभिनय की सराहना की गई. अब हर कोई ये देखने को उत्सुक है कि फिल्म ‘डिप्लोमैट’ में जॉन की एक्टिंग क्या जलवा बिखेरती है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट