Budget Session 2025: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है. यह सत्र दो चरणों में होगा. 31 जनवरी को राष्ट्रपति का दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधन होगा. लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार संसद का मौजूदा सत्र दो चरणों में होगा. संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी 2025 को शुरू होगा और 13 फरवरी को समाप्त होगा. सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च 2025 को शुरू होगा और 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा.
First part of the Budget session of the Parliament to begin on 31st January 2025 and conclude on 13th February. Second part of the session to commence on 10th March 2025 and conclude on 4th April 2025.
— ANI (@ANI) January 17, 2025
31 जनवरी को पहले दिन ही सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार बजट पेश करेंगी. बता दें 18 वीं लोकसभा चुनाव के बाद और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला आम बजट है.
वहीं इसके पहले हुए शीतकालीन सत्र में भारी हंगामा हुआ था. संसद के शीतकालीन सत्र का ज्यादातर हिस्सा हंगामे की भेंट चढ़ गया था.
बता दें बजट सत्र के दौरान दिल्ली चुनाव यानि 5 फरवरी को संसद की कार्यवाही नहीं चलेगी. वहीं, 3 फरवरी से राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा शुरू होगी. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में चर्चा होती है और सांसद इस चर्चा में भाग लेते हैं. प्रधानमंत्री आखिर में दोनों सदनों में जवाब देते हैं. जिसके बाद सत्र समाप्त होता है.
ये भी पढ़ें- भारत में डिजिटल क्रांति की धमक, तेजी से कैशलेस बनता देश, अब बनाया ट्रांजेक्शन का नया रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर की फिल्म देवा का ट्रेलर रिलीज, 31 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
कमेंट