कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मूडा मामले को लेकर लगातार ईडी की रडार पर है. अब ईडी ने उनपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जांच एजेंसी ने मुडा केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब सिद्धारमैया और अन्य आरोपियों की करोड़ों रूपये की संपत्ति अटैच की है. ईडी ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है.
ईडी ने बताया कि सिद्धरमैया और अन्य के खिलाफ मामले के संबंध में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत रियल एस्टेट कारोबारी और एजेंट के तौर पर काम करने वाले विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर पंजीकृत 300 करोड़ रुपये (लगभग) के बाजार मूल्य वाली 142 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है.
क्या है मुडा केस?
MUDA का अर्थ मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण है. यह मामला जमीनों के आवंटन में अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि सीएम सिद्धारमैया के परिवार के नाम 14 साइट गलत तरीके से आंवटित की गई. उन्हें महंगे इलाके में जमीन आवंटित की गई. जिसकी कीमत बहुत ज्यादा था. इतना ही नहीं योजना बंद करने के बाद भी जमीन का आवंटन किया गया. बता दें सिद्धारमैया के अलावा उनकी पत्नी पार्वती भी इस मामले में आरपी है.
ये भी पढ़ें- Budget Session 2025: 31 जनवरी से संसद के बजट सत्र की होगी शुरूआत, जानिए कब तक चलेगा सेशन?
कमेंट