मुंबई: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपित को रविवार तड़के ठाणे जिला के कासारवडवली इलाका स्थित जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित के पास भारतीय होने का कोई दस्तावेज नहीं है, इससे उसके बांग्लादेशी नागरिक होने की आशंका है. वह एक दर्जन से अधिक नकली नामों का इस्तेमाल करता रहा है लेकिन उसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (30) के रूप में की गई है. यह जानकारी रविवार को पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने दी.
पुलिस उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपित अभिनेता सैफ अली खान के घर में डकैती के लिए घुसा था, हालांकि हर ऐंगल से उससे पूछताछ की जा रही है. तलाशी के बाद आरोपित के सामान जब्त किए गए हैं. इन सामानों से आरोपित के बांग्लादेशी नागरिक होने का संकेत मिलता है. गेडाम ने बताया कि प्रथम दृष्टया, आरोपित बांग्लादेशी है और भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया। उन्होंने बताया कि वह अपना वर्तमान नाम विजय दास इस्तेमाल कर रहा था। वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वह कुछ दिनों तक मुंबई में रहा और फिर मुंबई के आसपास के इलाकों में रहा। आरोपित एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.”
गेडाम ने बताया कि अब तक पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया है कि उसने ही 16 जनवरी को सुबह 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर हमला किया था.
पुलिस के अनुसार शनिवार को पुलिस को आरोपित के ठाणे के कासारवडवली इलाका स्थित एक लेबर कैंप में छिपे रहने की जानकारी मिली थी. इसी आधार पर मुंबई और ठाणे पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से लेबर कैंप में रविवार तड़के छापा मारा लेकिन आरोपित को पुलिस की भनक लगते ही वह जंगल की ओर भाग गया. पुलिस ने आरोपित को आखिर गिरफ्तार कर लिया और उसे चेंबूर ले गई। वहां प्राथमिक जांच करने के बाद मुंबई पुलिस आरोपित को खार पुलिस स्टेशन में लाई और उससे पूछताछ कर रही है. दीक्षित गेडाम ने बताया कि आज ही आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मणिपुर में सुरक्षाबलों का तलाशी जारी, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
कमेंट