गरियाबंद /रायपुर: गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट जंगल में हुए मुठभेड़ में मारे गए सभी 14 नक्सलियों के शव बुधवार सुबह ओडिशा के नुआपड़ा विशिष्ट नक्सल विरोधी बल (एसओजी) के जवान छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपकर सकुशल वापस नुआपाड़ा पहुंच गए. नक्सलियों के शव को रायपुर लाकर मेकाहारा अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. इनमें 6 महिला और 8 पुरुष नक्सलियों के शव हैं. शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए 22 डॉक्टरों की टीम बनाई गई है, जिसमें 12 मर्चुरी में तैनात डॉक्टरों के अलावा 10 अतिरिक्त डॉक्टर और 10 सफाईकर्मियों की टीम पोस्टमार्टम के लिए बनाई जा रही है.
मेकाहारा के सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सलियों में कई सीनियर कमांडर शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त का काम जारी है. मेकाहारा अस्पताल की मोर्चरी में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन लाई गई है. नक्सलियों के शवों का एक्स-रे पहले किया जा रहा है. बॉडी में किसी प्रकार का कोई धातु या विस्फोटक मिलता है तो बॉम्ब स्क्वॉड की टीम को बुलाया जाएगा. इसके बाद ही पोस्टमार्टम की प्रकिया शुरू होगी.
गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा द्वारा जानकारी दी गई है कि गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. मंगलवार रात में कई बार नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई. पूरी रात गरियाबंद डीआरजी, सीआरपीएफ कोबरा के जवान कुल्हाड़ी घाट इलाके के भालू डिग्गी के जंगल में मौजूद रहे. बुधवार सुबह से ही इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: आस्था से रोजगार तक, इकोनॉमी को लगे पंख, एक वर्ष में कितना बदलाव?
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेल की होगी शुरुआत, स्वास्थ्य विभाग ने की बड़े स्तर पर तैयारियां
कमेंट