Kerala: कई लोगों के मन में अक्सर इस बात को लेकर सवाल रहता है कि आखिर मंदिर कैसे अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं तो उनके लिए एक जबाव सबरीमाला मंदिर हो सकता है. केरल के सुप्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर ने कमाई के मामले में सभी को हैरान कर दिया है, हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मंदिर की आय में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार रहे जिनके बारे में नीचे बताने जा रहे हैं.
हाल ही में केरल कौमुदी नामक एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार श्रद्धालुओं के आने से मंदिर प्रशासन को 440 करोड़ रुपये की आय हुई है, यह पिछले साल हुई आय से तकरीबन 80 करोड़ रुपये ज्यादा है. राज्य के देवस्वम मंत्री वीएन वासवन के इस पर मुहर लगाते हुए जानकारी दी कि इस बार सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने के लिए 600,000 से भी ज्यादा लोग पहुंचे थे. इस बीच सरकार की तरफ से भी मंदिर प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया गया.
बता दें कि सरकार ने वर्चुअल बुकिंग के लिए हर दिन 80 हजार भक्तों की संख्या को तय कर रखा था ताकि व्यवस्था को बनाये रखा जा सके. मगर बाद में यह संख्या 1 लाख तक पहुंच गई. वहीं ऑन द स्पॉट लोगों ने भी बुकिंग करवाकर दर्शन किए थे.
इस साल मंदिर प्रशासन की तरफ से प्रबंधन व्यवस्था को काफी चाख चोबंद रखा हुआ था, जबकि पिछले साल यह इतनी नहीं थी. इसके साथ ही इस बार दर्शन करने की समय सीमा को 1 घंटे और बढ़ाकर कुल 18 घंटे तक कर दिया था. इसमें हर मिनट में 80 से 90 लोगों को ही दर्शन करवाया गया था. ऑन द स्पॉट बुकिंग करवाकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 103305 थी. इसी साल 30 लाख से ज्यादा भक्तों ने अन्न का भी दान दिया था. इससे भी मंदिर को बड़ा मुनाफा हुआ.
साथ ही इस साल राजस्व में योगदान देने वाले अरवाना की बिक्री 192 करोड़ रुपये रही और हुंडी दान 126 करोड़ रुपये तक किया गया.
यह भी पढ़ें – राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: आस्था से रोजगार तक, इकोनॉमी को लगे पंख, एक वर्ष में कितना बदलाव?
यह भी पढ़ें – Chhattisgarh: पोस्टमार्टम के लिए रायपुर लाये गए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव, सर्च ऑपरेशन जारी
कमेंट