नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए घर पर मतदान की सुविधा आज सुबह जनकपुरी में शुरू हो गई. यह जानकारी जिला चुनाव अधिकारी किन्नी सिंह ने दी.
किन्नी सिंह ने बताया कि जनकपुरी में कुछ टीमों के साथ वह खुद ऐसे बुजुर्गों के घर मतदान कराने पहुंचीं. उल्लेखनीय है कि मतदान की यह सुविधा 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए 24 जनवरी से शुरू हुई है. इसका फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्होंने घर से वोट डालने के लिए 15 जनवरी तक आवेदन किया है. इस विशेष प्रक्रिया में सबसे पहले दक्षिण पश्चिमी जिला को शामिल किया गया है. हर जिले में मतदान का यह अभियान तीन दिन चलेगा. दिल्ली में 85 साल से अधिक आयु के एक लाख 10 हजार मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या लगभग 80 हजार है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – मुंबई हमले का गुनहगार तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत, अमेरिकी SC ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी
यह भी पढ़ें – Republic Day 2025: 26 जनवरी की सभी तैयारियां पूरी, कर्तव्य पथ परेड के स्वागत के लिए तैयार
कमेंट