Grammy Awards 2025: इंडियन-अमेरिकन फेमस सिंगर और एंटरप्रेन्योर चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon) ने ग्रैमी अवॉर्ड में खूब सुर्खियां बटौरी है. चंद्रिका टंडन की एल्बम त्रिवेणी ने बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम में पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीत इतिहास रच दिया है. चंद्रिका ने अपना यह अवॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सैलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ शेयर किया है. क्योंकि इन तीनों ने त्रिवेणी एल्बम के लिए एक साथ कोलैबोरेट किया था.
आइए जानें कौन हैं चंद्रिका टंडन?
View this post on Instagram
चंद्रिका टंडन एक मशहूर ग्लोबल बिजनेस लीडर है. शायद कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि वह PepsiCo की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन है. चंद्रिका की परवरिश और स्कूलिंग चेन्नई में हुई है. उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. बाद में IIM अहमदाबाद से उन्होंने अपने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. केवल 24 साल की उम्र में चंद्रिका को न्यूयॉर्क की मैकिन्से एण्ड कंपनी में जॉब ऑफर हुआ था. इस कपंनी में पार्टनर बनने वाली चंद्रिका पहली भारतीय-अमेरिकन बनी थी.
जानिए अवॉर्ड जीतने के बाद क्या बोली चंद्रिका टंडन?
ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के बाद चंद्रिका टंडन ने रिकॉर्डिंग एकेडमी से कहा कि इस कैटेगरी में हमारे पास बहुत शानदार नॉमिनेशन थे, लेकिन फैक्ट यह है कि इस अवॉर्ड को हमने जीता है. और यह मोमेंट हमारे लिए बहुत खास है. हमारे साथ नॉमिनेट हुए सिंगर भी बेहद शानदार थे. ग्रैमी अवॉर्ड शो के दौरान चंद्रिका का लुक काफी लाइमलाइट में रहा था. वह इंडियन लुक में इस अवॉर्ड को लेने के पहुंची थी. उनके इस ट्रैडिशनल लुक को सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है.
बता दे, ग्रैमी अवॉर्ड मोस्ट टैलेंटेड परफॉर्मर्स और बडे़ स्तर पर हिट हुए म्यूजिक को सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार का 67वां ग्रैमी अवॉर्ड्स इवेंट लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित हुआ था. यह इवेंट रिकॉर्डिंग एकेडमी के द्वारा होस्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें: ISRO’s NVS-02 Mission: संकट में ISRO का 100वां मिशन, ऑर्बिट में फंसा NVS-02 सैटेलाइट
कमेंट