दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अब केवल 2 ही दिन शेष हैं. लेकिन उससे पूर्व केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावार है. जिसके बाद आज सोमवार को दिल्ली पुलिस की ओर से क्राइम का डेटा जारी किया गया है. पुलिस द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, पिछले दो साल के मुकाबले जनवरी 2025 में अपराध के मामले घटे हैं. दिल्ली के क्राइम रेट में गिरावट आई है.
केजरीवाल का दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप
AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस, भाजपा और चुनाव आयोग पर लगातार निशाना साध रहे हैं. केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के आगे आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि लगाता है कि EC का अपना कोई अस्तित्व नहीं है. हमारे कार्यकर्ताओं और लोगों पर सरेआम हमला हुआ लेकिन दिल्ली पुलिस मौन रही.
केजरीवाल ने आगे कहा कि जहां भी घटना हो रही है, वहां पुलिस के वाहन खड़े हैं, तो ऐसा कौन सा कानून है, जिसमें लिखा है कि बगल में हत्या हो रहा है और पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं कर सकती, यह सब व्यर्थ की बातें हैं. उन्होंने कहा कि कौन है वो गुंडा, जिससे दिल्ली पुलिस डरती है. पहली बार ऐसा हुआ है. किसी चुनाव में पत्रकारों पर हमले हुए. दिल्ली में 7 पत्रकारों पर हमले हुए. पूरी रात गिरफ्तार करके उन्हें थाने में रखा और जिन लोगों ने हमला किया उन्हें भगा दिया.
ये भी पढ़ें- कौन है भारतीय मूल की मशहूर सिंगर-एंटरप्रेन्योर Chandrika Tandon? जिन्होंने Grammy Award जीतकर रचा इतिहास
कमेंट