World Cancer Day: पूरे विश्व में 4 फरवरी हर साल विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है.ये दिन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने, लोगों तक उपचार की प्रक्रिया पहुंचने और साथ ही इस बीमारी पर वैश्विक स्तर पर चर्चा करने का एक मौका होता है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कैंसर आज दुनिया भर में मौत के बड़े कारणों में से एक है और इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए इस दिन की महत्व 10 गुना ज्यादा बढ़ जाती है. विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य लोगों तक इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के अलावा इसके उपचार और रोकथाम के लिए मिले-जुले प्रयासों को बढ़ावा देना भी है .
विश्व कैंसर दिवस का इतिहास
साल 2000 में 4 फरवरी के दिन इसकी स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) ने की थी. UICC जो कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी अंतरराष्ट्रीय संगठन है. UICC ने इस दिन को मनाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह दुनिया भर में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना चाहते थे और साथ ही इस बीमारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर एकजुटता को बढ़ावा देना चाहते थे.
विश्व कैंसर दिवस का मुख्य उद्देश्य कैंसर के बारे में गलत धारणाओं को दूर करना, इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना और सरकार,संगठनों और आम आदमियों को इस बीमारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना था.आपको बता दें तब से लेकर आज तक हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है और इस दिन कैंसर से संबंधित कार्यक्रम-सेमिनार्स, वेबिनार्स, वर्कशॉप और जागरूकता अभियान आयोजित किए जाते हैं.
विश्व कैंसर दिवस 2025 का थीम
हर साल मनाया जाने वाला विश्व कैंसर दिवस का एक विशेष थीम जरूर होता है. यह थीम कैंसर के खिलाफ लड़ाई में और नए लक्ष्य और दिशा निर्धारित करने के लिए बनाए जाते हैं. इस साल 2025 में वर्ल्ड कैंसर डे का थीम ‘यूनाइटेड बाय यूनिक ‘ है. इस थीम का मतलब यह समझाना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से नहीं जीता जा सकता बल्कि यह लड़ाई है जिसे लोगों के साथ मिलकर लड़ना और जड़ से उखाड़ फेंकना है. यह थीम इस बात पर जोर देता है कि हर व्यक्ति कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे सकता है.
कैंसर से बचाव के उपाय
कैंसर से बचने के लिए कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाकर इस बीमारी के खतरे को काम किया जा सकता है.
- तंबाकू और शराब का सेवन कम करना.
- हेल्दी डाइट को फॉलो करना.
- रेग्युलर एक्सरसाइज करना.
- रेगुलर अपनी टेस्टिंग करना.
- सूरज की किरणों से अपने आप को बचाए रखना.
कमेंट