नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कैंसर के इलाज कराने में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का लोगों को लाभ मिल रहा है. लैंसेट की रिपोर्ट ने भी इसकी तस्दीक की है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने एक ट्वीट कर कहा कि लैंसेट के प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, पीएम-जेएवाई ने अधिक किफायती उपचार और बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ कैंसर देखभाल पहुंच का विस्तार किया. 2018 से कैंसर देखभाल पैकेज 112 से बढ़कर अब 557 हो गए हैं. पीएम जेएवाई के तहत कैंसर के उपचार के लिए ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य देखभाल में अंतर को कम कर रहा है. पीएम-जेएवाई से लाखों लोगों को शीघ्र उपचार हो रहा है.
According to a study published by Lancet, PM-JAY expanded cancer care access with more affordable treatments & better infrastructure. Cancer care packages increased from 112 to 557 since 2018. PM JAY is bridging gaps in rural and urban healthcare for cancer and empowering…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 4, 2025
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि लैंसेट के अध्ययन से पता चलता है कि AB पीएम-जेएवाई के तहत समय पर कैंसर उपचार शुरू होने से काफी सुधार हुआ है. नामांकित मरीजों के 30 दिनों के भीतर कैंसर के इलाज तक पहुंच में 90 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. देरी कम हुई और वित्तीय बोझ कम हुआ. भारत की स्वास्थ्य सेवा के लिए आयुष्मान भारत- पीएमजेएवाई गेम-चेंजर साबित हो रहा है.
Today is World Cancer Day. Study published by Lancet shows that under AB PM-JAY, timely cancer treatment initiation improved significantly! Patients enrolled saw a 90% rise in access to cancer treatment within 30 days. Delays reduced and financial burden eased- a game-changer…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 4, 2025
इससे पहले केंद्रीय मंत्री नड्डा ने विश्व कैंसर दिवस पर ट्वीट करके कहा कि हर साल एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या के रूप में कैंसर के बारे में जागरुकता बढ़ाने, समय पर निदान, बेहतर रोकथाम रणनीतियों और प्रभावी देखभाल तक पहुंच की दिशा में वैश्विक प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए एक साथ आते हैं.
इस वर्ष की थीम, ‘यूनाइटेड बाय यूनिक’ के साथ, हम कैंसर पर काबू पाने में एकता की शक्ति और रोगियों का समर्थन करने की साझा जिम्मेदारी को रेखांकित करते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार कैंसर के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिसमें हर जिले में एक कैंसर डे केयर यूनिट स्थापित करने का निर्णय और महत्वपूर्ण कैंसर दवाओं को सीमा शुल्क से छूट देना शामिल है. इसके साथ ही कैंसर देखभाल और अनुसंधान के लिए एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र का विकास हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- MP के शहरी क्षेत्रों में बनेंगे 10 लाख प्रधानमंत्री आवास… मोहन यादव कैबिनेट ने इन अहम फैसलों पर लगाई मुहर
कमेंट