Indian Illegal Immigrants Returns From US: अमेरिका का सैन्य विमान C-147 ग्लोबमास्टर भारतीय प्रवासियों को लेकर आज अमृतसर पहुंचा. इस विमान में कुल 104 भारतीय है. बता दें, अमेरिका से आने वाले भारतीय अवैध प्रवासी का यह पहला जत्था भारत आ रहा है. अमृतसर एयरपोर्ट पर मौजूद अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्लेन में कुल 104 भारतीय हैं. जिनमें 25 महिलाएं, 13 बच्चे और 79 पुरुष हैं. प्लेन में आने वाले 104 भारतीय नागरिक हरियाणा, पंजाब और गुजरात से हैं. गुजरात के 33 नागरिक अमृतसर एयरपोर्ट के अंदर ही रहेंगे. फिर वहां से उन्हें सीधा गुजरात भेजा जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को मैक्सिको-अमेरिकी बॉर्डर से पकड़ा गया था. बताया जा रहा है अमेरिका आने के लिए ये लोग भारत से वैध रुप से रवाना हुए थे, लेकिन डंकी रूट के जरिए इन लोगों ने अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी. हालांकि भारत वापस आने के बाद इन्हें गिरफ्तार करने का कोई आधार नहीं है क्योंकि भारत में इन्होंने किसी भी तरह के नियम का उल्लंघन नहीं किया है.
बता दें, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध प्रवासियों को भारत भेजने की यह पहली कार्रवाई है. ब्लूमबर्ग दे द्वारा जारी रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में लगभग 18000 अवैध प्रवासी भारतीयों की पहचान हुई है. जिन्हें वापस भारत डिपोर्ट किया जाना है. इससे पहले भी ट्रंप ने पेरू,ग्वाटेमाला और होंडूरास के अवैध प्रवासियों को उनके देश भेज दिया था.
बता दें, कुछ दिनों पहले भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने अवैध प्रवासियों को समस्या को सुलझाने और मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी.
ये भी पढ़ें: UCC के पक्ष में आए शत्रुघ्न सिन्हा, किया मांसाहारी खाने पर प्रतिबंध की मांग का समर्थन
कमेंट