गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 24 फरवरी को अपने दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचेंगे. यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री ने डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने यहां पत्रकारों को दी. मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने बताया कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी की शाम 5 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे. गुवाहाटी के सोरुसजाई स्टेडियम में आयोजित होने वाले सामूहिक झूमर नृत्य के आयोजन में प्रधानमंत्री शामिल होंगे. बिहू के बाद झूमर नृत्य को भी गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराने की तैयारी असम सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को दिन के 11.30 से 01.30 बजे तक एडवांटेज असम 2.0 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने बताया कि उन्होंने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ कई परियोजनाओं पर चर्चा की है. जिसमें काजीरंगा एलिवेडेट कॉरिडोर परियोजना पर भी बातचीत हुई है. साथ ही जोरहाट-डिब्रूगढ़ के बीच चार लेन युक्त मार्ग के साथ ही माजुली-जोरहाट पुल के लिए नई निविदा को लेकर भी चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि राजधानी के बाहरी क्षेत्र से होकर बनने वाले रिंग रोड के लिए निविदा पूरी हो चुकी है. एक माह के अंदर ही कार्य आरंभ होगा.
मुख्यमंत्री ने बताया है कि ब्रह्मपुत्र नदी पर नुमलीगढ़-गहपुर के बीच बनने वाले चार लेन वाले सुरंग की समीक्षा संबंधी तैयारी दूसरे चरण में पहुंच गयी है. वर्तमान में इससे संबंधित फाइल पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) के पास पहुंच गयी है. वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की जीत होगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली में इस बार AAP को बड़ा झटका! कांग्रेस फिर खाली हाथ… बीजेपी की सरकार बनते दिखा रहे Exit Polls
कमेंट