Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ से बुधवार को दुनिया के कई देशों के भंते, लामा और बौद्ध भिक्षुओं सहित सनातन के धर्माचार्यों की उपस्थिति में सनातन बौद्ध एकता का संदेश दिया गया. बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि, संघम् शरणम गच्छामि के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को बौद्ध भिक्षुओं ने शोभायात्रा निकाली. यात्रा का समापना जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि के प्रभु प्रेमी शिविर में हुआ. वहां पर बौद्ध भिक्षुओं का स्वागत किया. इस अवसर पर महाकुम्भ में तीन प्रमुख प्रस्ताव पास किया गयाा. बांग्लादेश व पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद हो पहला प्रस्ताव पास हुआ. दूसरा प्रस्ताव तिब्बत की स्वायत्तता को लेकर पास हुआ. वहीं तीसरा प्रस्ताव सनातन और बौद्ध की एकता को लेकर पास किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्वासित तिब्बत की रक्षामंत्री गैरी डोलमाहम ने कहा कि सब लोगों के लिए ऐतिहासिक आयोजन है. यह पावन धरती पर बहुत कुछ पहली बार हो रहा है. इतिहास रचा जा रहा है. मैं एक नए इतिहास में भाग ले रही हूं. सनातन व बौद्ध धर्म के बीच जो होना चाहिए जिस तरह का प्रेम भावना नजदीकी होना चाहिए उसकी तरफ बहुत बड़ा कदम इस पावन धरती पर लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम बुद्धिस्ट के अंदर भी महायान हैं, हीनयान हैं, वज्रयान हैं उसके भीतर भी अलग-अलग मठ से आते हैं. इस पावन धरती पर संघ के मार्गदर्शन में हम सबको साथ लाया. एक तरफ भिक्षु एक तरफ लामा देखकर आनंद की अनुभूति हुई. महाम्याकुंभ में हम बौद्ध व सनातनी एक साथ आए हैं और कदम मिलाकर चल रहे हैं.
म्यांमार से आये भदंत नाग वंशा ने कहा कि मैं पहली बार महाकुम्भ में आया हूं. हम बौद्ध व सनातन में बहुत ही समानता है. हम लोग विश्व शांति के लिए काम करते हैं. हम भारत और यहां के लोगों को खुश देखना चाहते हैं. भारत सरकार बौद्ध धर्म का काम करने में सहयोग करती है. हम लोग मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का आभार जताते हैं.
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के भदंत शील रतन ने कहा कि हम सब एक थे एक हैं एक रहेंगे. हम सब को सुखी करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. जो सनातन मार्ग पर चलता है. जो कुशल कर्मों को करता है वह कभी दुखी नहीं रहता. भारत कभी विचलित नहीं होता. भारत फिर से अखण्ड होगा और जगद्गुरू भारत बनेगा.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार ने कहा कि वह दिन आयेगा जब स्वप्न साकार होगा. सनातन ही बुद्ध है. बुद्ध ही शास्वत व सत्य है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था भारत के पास युद्ध नहीं बुद्ध है. हम एक रहेंगे तो एक नया भारत व एक नया विश्व जो युद्धमुक्त, छुआछूत मुक्त, गरीबी मुक्त होगा. कुंभ से सनातन व बौद्धमत के समन्वय की धारा को आगे ले जाकर काम करेंगे सत्य का साक्षात्कार करेंगे. वरिष्ठ पत्रकार गुलाब कोठारी ने कहा कि सबके मन में एक ही ईश्वर है. कुंभ बहुत बड़ा शब्द है. यह त्रिवेणी से जुड़ा है. यहां से समता स्वतंत्रता व बंधुत्व का संदेश जाना चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- 24 फरवरी से दो दिवसीय असम दौरे पर PM मोदी, एडवांटेज असम 2.0 के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल
कमेंट