US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) हमेशा से अपने तेजतर्रार फैसले लेने की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. 20 जनवरी को शपथ लेते ही ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका में केवल दो ही लिंग को मान्यता मिलेगी. इस बयान के बाद अमेरिका में रहने वाले ट्रांसजेंडर को काफी बड़ा झटका लगा था. इसी बीच बुधवार को ट्रंप के द्वारा लिए गए एक और फैसले ने अमेरिका में उथल-पुथल मचा दी है. ट्रंप ने महिला वर्ग में खेले जाने वाले ट्रांसजेंडर एथलीट्स की एंट्री पर बैन लगाने वाले एक आदेश पर साइन कर दिया है.
View this post on Instagram
ट्रंप के द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद अब अमेरिका में ट्रांसजेडर्स एथलीट्स अब वीमेन कैटेगरी के स्पोर्ट्स में हिस्सा नहीं ले सकती है. बता दें, यह फैसला उन एथलीट्स पर भी लागू होगा जो जन्म के दौरान तो पुरुष थे, लेकिन बाद में लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गए हैं.
ट्रंप के द्वारा जारी किए गए आदेश का नाम कीपिंग मेन आउट ऑफ वीमेन स्पोर्ट्स है. जिसके तहत शिक्षा विभाग और न्याय सहित संघीय एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने की पूरी इजाजत दी गई है कि फैडरल फंडिग करने वाली सभी संस्थाएं पूरी तरह से ट्रंप के आदेशों का पालन कर रही है.
ट्रंप के फैसले के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि यह फैसला ट्रंप द्वारा महिलाओं को खेलों में समान चांस देने के वादे को पूरा करने के लिए लिया गया है. डोनाल्ड के इस फैसले को जारी करते हुए ही सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य एथलीट एसोसिएशन में लागू कर दिया गया है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के 25 राज्यों ने हाईस्कूल और युवा स्तर पर लड़कियों के खेल में ट्रांसजेंडर एथलीटों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून का समर्थन किया था.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में USAID पर लगा ताला… ट्रंप के फैसले से हाफिज सईद के आतंकी संगठन की टूटेगी कमर
कमेंट