कुछ दिन पहले फिल्म ‘छावा’ का पहला गाना ‘जाने तू…’ रिलीज हुआ था. इस गीत में हमें छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी येसुबाई के बीच का रिश्ता देखने को मिलता है. यह गीत अभी चर्चा में है, वहीं छत्रपति संभाजी महाराज के महान व्यक्तित्व को समर्पित फिल्म ‘छावा’ का एक और गीत ‘आया रे तूफान’ सामने आया है. यह उत्साहवर्धक गीत और इसका वीडियो इस समय ट्रेंड कर रहा है.
फिल्म ‘छावा’ के दूसरे गीत में हम शुरुआत में शंभूराज को भगवान शिव के चरणों का अभिषेक करते हुए देखते हैं. बाद में हम वह घटना देखते हैं, जहां संभाजी महाराज रायगढ़ आते हैं. राज्याभिषेक समारोह के दौरान आबासाहेब के सिंहासन पर बैठते समय शंभूराज की जिम्मेदारी की भावना दिखाई देती है. अंत में, शंभूराज के चारों ओर मुगल घेराबंदी दिखाई देती है. छत्रपति संभाजी महाराज को असंख्य शत्रुओं से बाघ की तरह लड़ते हुए देखा जा सकता है. गीत के अंत में छत्रपति संभाजी महाराज के शेर का जबड़ा फाड़ने का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
एआर रहमान की आवाज़
फिल्म ‘छावा’ के गाने ‘आया रे तूफान…’ को एआर रहमान ने आवाज़ दी है. ‘आया रे तूफान…’ गाना ‘केसर की आभा से चमक उठा आसमान’ जैसे खूबसूरत शब्दों से सजा हुआ लगता है. इरशाद कामिल और क्षितिज ने ‘आया रे तूफान…’ गाने के बोल लिखे हैं. एआर रहमान उन्होंने इस गीत का संगीत तैयार किया है. लक्ष्मण उटेकर की निर्देशित फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- 20 साल बाद रिलीज होगा शाहरूख-सुष्मिता की फिल्म ‘मैं हूं ना’ का सीक्वल
कमेंट