राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है. वहीं अब मुख्यमंत्री के चहेरे पर मंथन तेज हो गया है. दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज शाम दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मिलेंगे. बताया जा रहा है कि सचदेवा सभी विधायकों को जीत की बधाई देंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि कहा कि मुख्यमंत्री चुनने का निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा.
भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में नई सरकार के गठन में बीजेपी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद नई सरकार का गठन होगा. दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इसलिए शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए न्यौता दिया जाएगा.
10 दिनों में मिल जाएगा मुख्यमंत्री
बीजेपी के दिल्ली चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने जीत के बाद कहा है कि अगले 10 से 15 दिनों में नया मुख्यमंत्री दिल्ली को मिल जाएगा. उन्होंने कहा सीएम के चयन को लिए प्रक्रिया का पालन करना होता है. उसी के अनुसार मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी.
दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
दिल्ली की 70 सीटों में से 48 सीटों पर कमल खिला है. बता दें बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए. बीजेपी ने उससे 12 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर ही सिमट गई. कांग्रेस का तीसरी बार दिल्ली में खाता नहीं खुला है.
सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा आगे
नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने 4,089 वोटों से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल वोटों से करारी शिकस्त दी थी. बता दें दिल्ली में 6 बार से नई दिल्ली से जीतने वाला विधायक ही सीएम बनता है. देखने वाली बात होगी कि बीजपी आलाकमान किसे सीएम बनाता है.
ये भी पढ़ें- Delhi: आतिशी ने CM पद से किया रिजाइन, LG ने विधानसभा भंग करने का नोटिफिकेशन किया जारी
कमेंट