उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें इस्तीफे से पहले उन्होंने आज ही दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद संबित पात्रा, मणिपुर सरकार के मंत्री और विधायक मौजूद थे. इसी बीच गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा है.
#WATCH | Manipur CM N Biren Singh hands over the letter of resignation from the post of Chief Minister to Governor Ajay Kumar Bhalla at the Raj Bhavan in Imphal. pic.twitter.com/xCoiQUsmgQ
— ANI (@ANI) February 9, 2025
बता दें मणिपुर 2 साल से हिंसा के दौर से गुजर रहा था. यहां मैतेई और कुकी समुदायों में लंबे समय से जमीन, आरक्षण और राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर विवाद बना हुआ है. पिछले कुछ सालों में तनाव इतना बढ़ गया कि कई बार हिंसक घटनाएं घटी. मणिपुर में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़पों में सैंकड़ों लोगों की जान चली गई. कई लोगों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा. स्थिति संभालने के लिए केंद्र ने सुरक्षाबलों को मणिपुर भेजा . वहीं मणिपुर की राज्य सरकार के खिलाफ एक समुदाय ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया. विपक्ष भी काफी समय से हिंसा के लिए बीजेपी सरकार और वहां के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था. बता दें बिरेन सिंह ने बीते साल मणिपुर के लोगों से हिंसा के लिए माफी भी मांगी थी और 2025 में शांति बनाए रखने की अपील भी की थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के बाद अब बंगाल… धर्मेंद्र प्रधान बोले- 2026 में पश्चिम बंगाल में बनेगी बीजेपी सरकार
कमेंट