कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लैटेंट इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में हाल ही में हुए एक ऐपीसोड में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने एक अभद्र टिप्पणी की है. यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मानवाधिकार आयोग ने रणवीर इलाहबादिया के कमेंट पर संज्ञान लिया है और यूट्यूब को पत्र लिखा है. रणवीर ने इस पर माफी मांगते हुए कहा है कि- कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है और यह अच्छा नहीं था.
31-वर्षीय रणवीर ने एक्स हैंडल पर माफी संदेश पोस्ट और कैप्शन दिया,’मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट पर कहा था. मुझे माफ़ करें.’ अपने वीडियो संदेश में उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी टिप्पणी न सिर्फ अनुचित थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी.’
‘मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं’
रणवीर इलाहाबादिया ने कहा, ‘जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता. जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई सफाई नहीं देने जा रहा हूं. मैं यहां सिर्फ माफी के लिए आया हूं. मुझसे व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने में चूक हुई. यह मेरी ओर से अच्छा नहीं था.’
इस कमेंट की वजह से खड़ा हुआ बवाल
समय रैना के शो में भाषाओं की मर्यादाओं को लांघने के आरोप पहली बार नहीं लगे हैं, लेकिन इस बार तो रणवीर और अपूर्वा ने मिलकर रिश्तों की गरिमा का भी लिहाज नहीं किया. सोशल मीडिया पर शो का वह क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया कंटेस्टेंट्स से उसके माता-पिता से जुड़ा एक अभद्र सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिसे यहां लिखना उचित नहीं है.
लोगों ने द इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर कॉमेडी की आड़ में फूहड़ता फैलाने का आरोप लगाया है. वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूट्यूबर और बिजनेसमैन रणवीर इलाहाबादिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी. इसके बाद अब वह कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी रणवीर के बयान की निंदा की है. मामले को तूल पकड़ता देख रणवीर ने माफी मांगी है.
ये भी पढ़ें- एयरो इंडिया में HAL ने स्वदेशी ट्रेनर HJT-36 का नाम बदलकर किया ‘यशस’
कमेंट