नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ पर रणवीर इलाहबादिया एवं अन्य यूट्यूबर्स द्वारा की गई टिप्पणी पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उन्हें समन भेजा है. आयोग ने उनके और उनके साथियों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणी बताया है. वहीं महाराष्ट्र पुलिस की साइबर ब्रांच ने शो के सभी एपिसोड की समीक्षा करने के बाद रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इससे पहले असम पुलिस ने भी अश्लीलता बढ़ाने अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
मंगलवार को भेजे गए समन में राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूट्यूबर रणवीर इलाहबादी द्वारा किए गए अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों पर कड़ी चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्थित मुख्यालय तलब किया है. आयोग ने कहा कि यूट्यूबर्स के शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ पर रणवीर जैसे कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा की गई अभद्र और आपत्तिजनक, व्यापक जन आक्रोश फैलाने वाली ये टिप्पणियां गरिमा का उल्लंघन करती हैं.
एनसीडबल्यू की तरफ से बताया गया कि यूट्यूबरों द्वारा परोसे जा रहे अभद्र कॉन्टेंट चिंता का विषय है. आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सुनवाई करेंगी. 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे इंडियाज़ गॉट लेटेंट के निर्माताओं, रणवीर इलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को आयोग के सामने उपस्थित होने के लिए समन भेजा है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर ओटीटी प्लेटफार्म पर परोसे जा रहे कॉन्टेंट के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने का अनुरोध किया. यह मामला आज संसद में उठाया गया था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: पाकिस्तान सीमा के पास IED ब्लॉस्ट, दो जवान बलिदान, एक की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें- अब पूरे भारत में खोले जाएंगे ‘नारी कोर्ट’, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों और UT को लिखा पत्र
कमेंट