नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सभी कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ दिल्ली में बैठक की. यह बैठक पंजाब सीएम के आवास कपूरथला हाऊस में की गई. इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत करने के लिए सभी का धन्यवाद किया और पंजाब को पूरे देश में एक मॉडल स्टेट बनाने को लेकर चर्चा की. बैठक की जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम पंजाब में ऐसे काम करके दिखाएंगे जो पूरे देश में एक नजीर बनेगा और पंजाब को मॉडल स्टेट बनकर पूरे देश को दिखाएंगे.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी को लेकर शानदार काम कर रही है. इन कामों को और भी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी, अपनी गारंटियों से भी ज्यादा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 17 टोल प्लाजा और विधायकों की एक से ज्यादा पेंशन को बंद कर दिया. यह सब गारंटी हमने नहीं दी थी.
उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार जनता के हित में बिजली, शिक्षा, अस्पताल, इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़कों से जुड़े अनेकों काम कर रही है. अब हमें इसे और तेज करना है. दिल्ली के अंदर 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बहुत सारे काम किए. दिल्ली के लोग कहते हैं कि जितने काम केजरीवील ने किए, पिछले 75 साल में पहले कभी ऐसे काम ना तो देखे और ना ही कभी सुने थे. उन्होंने कहा कि हार-जीत चलती रहती है.
भगवंत मान ने कहा कि अब दिल्ली की टीम का तजुर्बा हम पंजाब में इस्तेमाल करेंगे. पंजाब में 850 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक (आम आदमी क्लिनिक) स्थापित हो चुके हैं. अस्पतालों का कायाकल्प हो चुका है. स्कूल ऑफ एमिनेंस बनकर तैयार है और वहां से पढ़कर बच्चे बड़ी-बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर रहे हैं. मान कहा कि हम पंजाब को खेल, व्यापार से लेकर हर चीज में आगे लेकर जाएंगे.
अभी तक हम व्यापारी वर्ग का विश्वास जीतने में कामयाब हुए हैं. टाटा स्टील, सनातन टेक्सटाइल जैसी देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां पंजाब में निवेश कर रही हैं. इसके अलावा भी बड़े स्तर पर काम चल रहा है ताकि लोगों को रोजगार मिले. उन्होंने दावा किया कि तीन साल में पंजाब सरकार ने 50 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी हैं. किसी से एक रुपये की भी रिश्वत या सिफारिश नहीं लगानी पड़ी. सभी को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिली हैं. कई घरों में तो दो-तीन लोगों को एक साथ सरकारी नौकरियां मिली हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- माफी मांगने के बाद भी कम नहीं हो रही रणवीर इलाहबादिया की मुश्किलें, अब NCW ने भेजा समन
ये भी पढ़ें- अब पूरे भारत में खोले जाएंगे ‘नारी कोर्ट’, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों और UT को लिखा पत्र
कमेंट