मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10 फरवरी 2025 को महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की किस्त के पैसे भेजे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस बात का ऐलान भी किया कि अब महिलाओं के खाते में 1250 रुपये नहीं बल्कि 3000 रुपये आएंगे. बता दें साल 2023 में मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की गई थी. मध्य प्रदेश में तकरीबन सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलता है. लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1250 रुपये हर महीने भेजे जाते हैं. अब ये राशि बढ़ा दी गई.
यूपी में अब PM आवास की मुखिया होंगी महिलाएं
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 10 फरवरी 2025 को एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. अब इन योजनाओं के तहत दिए जाने वाले सभी नए आवास केवल महिला मुखिया के नाम पर ही स्वीकृत किए जाएंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिन पुरुषों के नाम पहले से आवास स्वीकृत हो चुके हैं, उनमें भी उनकी पत्नी या घर की महिला मुखिया का नाम जोड़ा जाएगा. इस कदम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण प्रदान करना है, जिससे वे अपने घरों की मालिक बनकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकें.
JK में सेना करा रही महिलाओं को कंप्यूटर कोर्स
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के हरनी गांव में महिला छात्रों के लिए एक महीने का कंप्यूटर कोर्स शुरू किया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को तकनीकी ज्ञान देकर आत्मनिर्भर बनाना है. अभी इस कोर्स में 10 छात्राओं का चयन किया गया है, जो कंप्यूटर कौशल सीखकर अपने रोज़मर्रा के कार्यों, जैसे ऑनलाइन फॉर्म भरने और अन्य डिजिटल कार्यों में दक्ष हो सकेंगी.
स्थानीय निवासियों और छात्रों ने इस पहल की सराहना की है और इसे महिलाओं के उज्जवल भविष्य की ओर एक सकारात्मक कदम बताया है. कोर्स के अंत में प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर खुल सकेंगे.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में श्रद्धालुओं की महाआस्था… 48 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अबतक पवित्र त्रिवेणी में लगाई डुबकी
कमेंट